हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पीएम मोदी बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं लेकिन, जमीन पर कुछ नहीं है। जमीन पर हालात अलग हैं और जो विश्वास लोगों का मोदी सरकार पर पहले था वह अब कम हो गया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के वक्त में महंगाई होती थी तो बीजेपी बहुत शोर मचाती थी लेकिन कांग्रेस सरकार लोगों को तुरंत राहत देती थी। आज महंगाई बहुत हो गई है लेकिन बीजेपी इससे राहत दिलाने को कोई कदम नहीं उठा रही है।
उन्होंने कहा कि रसोई गैस के गैर सबसिडी वाले सिलैंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। यूपीए सरकार के समय जो सिलैंडर 416 रुपए में मिलता था, अब वह 816 रुपए में मिल रहा है। इसी तरह सबसिडी वाले सिलैंडर की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। इससे गरीब जनमानस को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम रही है। डीजल और पैट्रोल की कीमतें निरंतर बढ़ी हैं।