Follow Us:

हमीरपुर के किसानों को अनुदानित दरों पर उपलब्ध होगा खरीफ फसलों एवं चारे का बीजः DC

नवनीत बत्ता |

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि खरीफ के मौसम में उगाई जाने वाली फसलों एवं चारे का बीज हमीरपुर जिला में समुचित मात्रा में उपलब्ध है। शीघ्र ही किसानों को कृषि विभाग के बिक्री केंद्रों एवं सहकारी समितियों के माध्यम से इसका वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के माध्यम से जिले के किसानों को खरीफ सीजन में लगाए जाने वाले विभिन्न चारे वाली फसलों के हाइब्रिड बीज जैसे चरी, बाजरा व खाद्य फसलों जैसे मक्का, धान इत्यादि के अलग-अलग किस्मों के हाइब्रिड बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाएगा। खरीफ,2020 के लिए जिले में अनुमानित लगभग 1,785 क्विंटल मक्की, 12 क्विंटल धान, 3,000 क्विंटल चरी तथा 1,105 क्विंटल बाजरा का हाइब्रिड व उच्च गुणवत्तायुक्त बीज अनुदानित दरों पर वितरित किया जाएगा।

अभी खरीफ फसलों की बिजाई के लिए काफी समय है और इन फसलों के बीज की जिले में आवक भी शुरू हो गई है। अभी तक जिले में लगभग 400 क्विंटल चरी, 350 क्विंटल बाजरा व 5 क्विंटल धान पंहुच चुका है, जिसे सभी विकास खण्डों में क्रियाशील कृषि विक्रय केन्द्रों में आपूर्ति किया जा चुका है। शीघ्र ही बाकी बीज भी चरणबद्ध ढंग से जिला में पहुंच जाएगा। यह बीज किसानों को विभिन्न कृषि विक्रय केन्द्रों एवं सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित करने का प्रावधान किया जा रहा है।

इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा चरी के बीज पर 2,500 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरे व मक्के के बीज पर 4,000 रूपये प्रति क्विंटल सब्सिडी खरीफ, 2020 सीजन में किसानों को दी जा रही है। इसके फलस्वरूप चरी की 5 किलो की थैली का विक्रय मूल्य 145 रूपये, मक्की की 5 किलो की थैली का विक्रय मूल्य सिंगल क्रास 305 रूपये और डबल क्रास 220 रूपये तथा बाजरे की डेढ़ किलो थैली का विक्रय मूल्य 65 रूपये निर्धारित किया गया है।  इसी प्रकार मक्के के चार किलो के बीज की थैली सिंगल क्रास 244 रूपये और डबल क्रास 176 रूपये विक्रय मूल्य पर किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बीजों की उपलब्धता व बिजाई संबंधित अन्य जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक के विषयवाद् विशेषज्ञ तथा निकटतम कृषि विक्रय केन्द्रों में तैनात कृषि अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं। विभिन्न विषयवाद् विशेषज्ञों के सम्पर्क नंबर इस प्रकार से हैं:-

1. विषयवाद विशेषज्ञ, हमीरपुर – 9418132380
2. विषयवाद विशेषज्ञ, नादौन – 7018705483
3. विषयवाद विशेषज्ञ, बमसन – 9816045244
4. विषयवाद विशेषज्ञ, सुजानपुर -7018555457
5. विषयवाद विशेषज्ञ, भोरंज – 7018496354
6. विषयवाद विशेषज्ञ, बिझड़ी -9816350423

इसके अतिरिक्त कृषि विभाग की ओऱ से पूर्व में जारी हेल्पलाईन नंबरों पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने सभी किसानों से कृषि कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने का भी आग्रह किया है।