Follow Us:

बद्दी: बिना स्वास्थ विभाग को सूचना दिए निजी क्लीनिक में सर्दी-खांसी की दवाई दे रहा था डॉक्टर, FIR दर्ज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पुलिस थाना बद्दी के तहत आते नियारिया हुसैनपुर में एक निजी क्लीनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार उक्त निजी क्लीनिक संचालक डॉक्टर बिना स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए मरीजों को खांसी और सर्दी की दवाई देते हुए रंगे हाथ दबोचा है। पुलिस और औषधी निरीक्षक ने उक्त निजी क्लीनिक पर संयुक्त तौर छापेमारी की।

इस दौरान नियारिया हुसैनपुर स्थित अनमोल क्लीनिक का संचालक डॉक्टर कंगकन बकची मूल निवासी पिलीभीत उत्तर प्रदेश एक रोगी को सर्दी व खांसी की दवाई बिना स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए दे रहा था। जबकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी सर्दी, खांसी व जुकाम से संबंधित व्यक्ति दवाई लेता है तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। पुलिस ने उक्त निजी क्लीनिक के संचालक के खिलाफ भारतीय दंस सहिंता की धारा 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज किया है।