Follow Us:

मंडी: नेरचौक अस्पताल में भी कोरोना टेस्ट शुरू, प्लाजमा थिरैपी से क्लीनिकल ट्रायल भी जल्द होगा शुरू

बीरबल शर्मा |

श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज मंडी नेरचौक में भी कोरोना के टेस्ट शुरू हो गए हैं। यहां पर दो दिनों में 27 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य प्रो रजनीश पठानिया ने बताया कि यह टेस्टिंग लैब आइआइटी मंडी एट कमांद के सहयोग से स्थापित की गई है जो अब पीजीआई चंडीगढ़ व आईसीएमआर की मंजूरी के बाद शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में प्लाजमा थिरेपी शुरू करने की भी पेशकश आई है और चरण दो में इस थिरैपी से भी क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर सकते हैं। नेरचौक मंडी में यह टेस्ट शुरू हो जाने से अब कोरोना को लेकर रिपोर्ट कुछ ही घंटों में मिल जाएगी जबकि इससे पहले यहां से सभी टेस्ट टांडा मेडिकल कालेज कांगड़ा भेजे जा रहे थे।