Follow Us:

ममता बनर्जी ने GST को बताया ‘ग्रेट सेल्फिश टैक्स’

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जीएसटी के मुद्दे पर राहुल गांधी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने जीएसटी को 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स' करार दिया है। इससे पहले राहुल गांधी ने इसे 'गब्बर सिंह टैक्स' बताया था।

ममता बनर्जी ने कहा कि इसका इस्तेमाल लोगों को परेशान करने और देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने नोटबंदी को भी एक आपदा के रूप में परिभाषित किया और ट्विटर यूजर्स से आग्रह किया कि वे नोटबंदी के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए डिस्पले पिक्चर को काले रंग से बदल दें।

ममता ने ट्वीट कर कहा, 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स लोगों को परेशान करने के लिए लगाया गया है, नौकरियां छीनने के लिए, व्यवसाय को चोट पहुंचाने के लिए। अर्थव्यवस्था को खत्म करने के लिए। जीएसटी से निपटने में सरकार पूरे तरीके से विफल हो चुकी है।

ममता ने कहा, 'नोटबंदी एक आपदा है। 8 नवंबर के काले दिवस पर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने वाले घोटाले के खिलाफ विरोध किया जाएगा। साथ ही हम लोगों को इसका विरोध करते हुए अपनी ट्विटर डीपी का रंग काला कर देना चाहिए।