Follow Us:

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शिक्षा खण्ड मतियाना के प्राथमिक शिक्षकों ने दिया 2 लाख 25 हज़ार रुपये का अनुदान।

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिक्षा खण्ड मतियाना जिला शिमला के 114 अध्यापकों ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2,07,235 रुपये और पी०एम० केयर्स फण्ड में 18,402 रुपये  की राशि का अंशदान दिया है। मतियाना खण्ड के अध्यक्ष चंद्रमोहन केवला ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम कोरोना से अग्रिम पंक्ति में जान हथेली पर रखकर लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हैं और तहे दिल से इन योद्धाओं का आभार व्यक्त करते हैं।

 शिक्षा खण्ड मतियाना के प्राथमिक शिक्षक इस विकट परिस्थिति में किसी भी प्रकार की सहायता और सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने लॉकडॉउन के दौरान छात्रों की शिक्षा के लिए चलाई गई ऑनलाइन योजना "समय 10 से 12 वाला, हर घर बने पाठशाला" के लिए सरकार और विभाग का आभार व्यक्त किया। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय से प्राथमिक सहायक अध्यापकों के पक्ष में आए हुए निर्णय के सन्दर्भ में प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड मतियाना सरकार से आग्रह करता है कि प्राथमिक सहायक अध्यापकों को 1 अप्रैल 2015 से सभी वितीय व वरिष्ठता लाभों के साथ शीघ्रातिशीघ्र नियमित किया जाए।

ये मदद ऑनलाइन की गयी है ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन न हो ।