Follow Us:

विधायक राकेश सिंघा के खिलाफ शिमला में केस दर्ज, हाइकोर्ट के वकील ने दर्ज करवाया मामला

पी. चंद, शिमला |

लॉकडाउन के दौरान एसडीएम ऑफिस में धरना देने वाले माकपा विधायक राकेश सिंघा के खिलाफ शिमला पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। मजदूरों को राशन मुहैया करवाने की मांग पर ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने  20 अप्रैल को शिमला  एसएडीएम दफ्तर के गेट पर धरना दिया था । धरने के दूसरे दिन शिमला उपायुक्त के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया था ।  

इस घटना के दो सप्ताह बाद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज गरवाया गया है । हाईकोर्ट के वकील वीर बहादुर वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ यह केस दर्ज किया है । वीर बहादुर वर्मा ने आरोप लगाया है कि ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने एसडीएम शिमला अर्बन के परिसर में धरना देकर  काम में बाधा डाली । इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन औऱ कफर्यू का भी उल्लंघन किया ।  

पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जंबाल ने बताया कि शिकायत को आधार बनाकर विधायक के विरूद्व आईपीसी की धारा 188, 186, 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है ।  है।