Follow Us:

प्रदेश में शराब की दुकानें खुली, कांगड़ा में बंद रहा कारोबार

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत काफी रोमांचक तरीके से हुई। दिन के पहले दिन शराब के ठेके खुले रहे जिसके चलते ठेके के बाहर कतारें लगी रही और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। लिहाजा कांगड़ा शहर में शराब के ठेके बंद रहे और यहां मंगलवार को ठेके खुल सकेंगे। लिहाज़ा आज ठेके खुलने की बात थी लेकिन किन्हीं कारणों से शराब ठेके बंद रहे।

इसके साथ ही प्रदेश में आज ढाबे और हलवाई की दुकानें भी खुल गई। लेकिन लोगों को इन दुकानों में बैठकर कुछ भी ख़ाने की अनुमति नहीं दी गई। आज जब 5 घंटे की ढील दे दी गई है तो दुकानें भी लंबे समय तक खुली रहीं। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में और भी रियायत दी जा सकती है। अगर सप्ताह तक कोई मामला नहीं आया तो सरकार इंटर डिस्ट्रिक्ट बसें चलाने पर विचार कर सकती है। मौजूदा वक़्त में बस 1 ही मामला एक्टिव प्रदेश में रहा है।