Follow Us:

पंजाब बॉर्डर से सटे गांव में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक, कांगड़ा का इंदौरा बॉर्डर सील

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा जिले का बॉर्डर एरिया इंदौरा के पास एक बार फ़िर अलर्ट पर आ गया है। यहां पंजाब से सटे बॉर्डर पर गांव बुडाबढ़ में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। ऐसे में इलाके बिलकुल सटा होने के कारण इंदौरा के मंड में अलर्ट चल रहा है। पंजाब निवासी युवक के कोरोना पॉजिटिव आे पर मंड इलाके में भी लोगों में दहश़त देखी जा रही है। लिहाजा प्रशासन की ओर से सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

थाना प्रभारी इंदौरा ने बताया कि सीमा पर लगे पुलिस ने नाकों पर चौकसी बढ़ा दी है और इन रास्तों से बुडाबढ़ ओर पूरे पंजाब को जाने-वाले लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। किसी को भी पंजाब की सीमा में जाने नहीं दिया जा रहा है और ना ही पंजाब से हिमाचल में किसी को प्रवेश की इजाजत है। ठाकुरद्वारा के स्थानीय युवकों ने भी गांव में प्रवेश करने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है। थाना प्रभारी ने जनता से अपील की है के प्रशासन के आदेशों को मानते हुए अपने घरों में ही रहें और बिना कार्य के घरो से बाहर न निकलें।