Follow Us:

बाहरी राज्यों से हिमाचलियों को ला रहे HRTC कर्मियों का 50 लाख का होगा बीमा

पी. चंद |

कोरोना संकट के बीच दूसरे राज्यों में फंसे हिमाचलियों को वापस घर पहुंचाने के काम में जुटे HRTC के चालक-परिचालकों को सरकार ने विशेष सुविधा मुहैया करवाई है। मुख्यमंत्री ने जारी बयान में कहा कि अग़र किसी कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत होती है तो उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड 19 से निपटने में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है औऱ उन्हें सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने इत्यादि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जयराम ने HRTC के चालकों-परिचानकों के योगदान की सराहना की है। एक तरह से उनका कोरोना बीमा किया गया है।