Follow Us:

कांगड़ा: कोरोना का नया मामला आने पर पूरी तरखानकड़ पंचायत और नेरटी पंचायत का बार्ड नंबर 6 सील

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा के शाहपुर में कोरोना का नया मामले सामने आने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कांगड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत तरखानखड़ का पूरा क्षेत्र और रैत ब्लॉक की ग्राम पंचायत नेरटी के बार्ड नंबर 6 को पूरी तरह से सील कर दिया है। साथ ही इन क्षेत्र में मिलने वाली सभी कर्फ्यू ढील को 22 मई 2020 तक वापस ले लिया है। इस बारे में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि शुक्रवार को इस क्षेत्र में कोरोना का नया मामला सामने आया था। यहां दिल्ली के नोएडा से लौटा एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके साथ ही अब कांगड़ा जिला में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है। इनमें से एक मामला कांगड़ा के जमानाबाद से है जबकि दूसरा मामला रैत ब्लॉक के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत तरखानकड़ का है।