Follow Us:

2 पॉजिटिव मामले की ख़बर सुनते ही बेहोश हुआ युवक, IGMC डॉक्टर ने की मौत की पुष्टि

पी. चंद |

बिलासपुर के स्वारघाट क्वांरटीन में 2 पॉजिटिव आने की ख़बर सुनते ही उनके साथ ही क्वारंटीन किए गए 26 साल का युवक अचानक बेहोश होकर फ़र्श में गिर गया। गिरने से उसके सिर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई। मौके पर किसी ने युवक को डर के मारे हाथ नहीं लगाया औऱ बाद में घसीटकर उसे एम्बुलेंस में डाला तथा ईलाज के लिए IGMC शिमला लाया गया। IGMC के डॉक्टरों ने इसको एम्बुलेंस में ही चेक किया और मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत की वजह सिर पर चोट लगाना पाया गया। विभाग की लापरवाही भी सामने आई और ढाई घण्टे तक शव एम्बुलेंस में ही पड़ा रहा। बाद में शव को एम्बुलेंस से निकालकर फ़र्श पर रख दिया गया। कोरोना के डर से किसी ने युवक को हाथ नहीं लगाया और बाद में युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

मृतक युवक के मामा सोनू का कहना है कि बिलासपुर प्रशासन ने सोनू को बेवजह क्वारंटीन किया क्योंकि युवक मंडी से दिल्ली पास लेकर गया था। उसके बाद जब क्वारंटीन केंद्र से सैंपल भेजे तो बताया गया कि दो मामले यहां से पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सुनते ही युवक बेहोश होकर फ़र्श पर गिर पड़ा और सिर पर चोट लग गई। बिलासपुर से उसको शिमला आईजीएमसी अस्तपाल पहुंचाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।