Follow Us:

ऊना में ही होगा कोरोना मरीजों का इलाज, अस्पताल हरोली बना कोविड हेल्थ सेंटर

डेस्क |

ऊना में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों को अब इलाज के लिए अन्य स्थानों पर नहीं भेजा जायेगा। ऊना जिला के हरोली के सिविल अस्पताल हरोली और बहुउदेशीय केंद्र खड्ड में ही इलाज किया जायेगा। इससे पहले ऊना में सामने आये पॉजिटिव मरीजों को टांडा, भोटा और बद्दी में उपचार करवाया जा चुका है। सिविल अस्पताल हरोली को कोविड हेल्थ सेंटर बनाये जाने के बाद अस्पताल की ओपीडी पीएचसी पालकवाह में होगी। साथ ही बहुउदेशीय केंद्र खड्ड को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।

फिलहाल अस्पताल में 30 बैड स्थापित किये गए हैं जबकि इस अस्पताल में 50 बैड तक बढ़ाया जा सकता है। बहुउद्देशीय केंद्र खड्ड में बिना लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जायेगा। सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल हरोली को कोविड हेल्थ सेंटर बनाये जाने के कारण इस अस्पताल की ओपीडी को पीएचसी पालकवाह में शिफ्ट कर दी गई है।