Follow Us:

हिमाचल में लाउड स्पीकर डाउन, 9 को होगी वोटिंग

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार की अवधि खत्म हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अब कोई भी नेता सरेआम स्पीकर्स के जरिए प्रचार नहीं कर सकता है। यदि कोई इन आदेशों का पालन नहीं करता तो आयोग नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकता है।

स्पीकर डाउन होने के बाद अब जनता को केवल 9 तारीख का इंतजार है। 9 तारीख सुबह 8 बजे से वोटिंग चालू हो जाएगी। बता दें कि इस बार देवभूमि के दंगल में कुल 338 कैंडिडेट्स हैं, जिसमें 19 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

वहीं, मतदाताओं की कुल संख्या 50 लाख 25 हजार नौसो के करीब है, जिसमें 24 लाख के करीब महिला वोटर्स और 25 लाख के करीब पुरुष वोटर्स हैं। हिमाचल में कुल 7525 पोलिंग स्टेशन लगाए गए हैं जिनमें भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है।