HPCC की प्रदेश सचिव ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर शिकायत दर्ज करवाई है। सचिव ने कहा कि अगर शिकायत पर कोई कार्रवाई हीं हुई तो थाना फतेहपुर के बाहर धरना दिया जाएगा। रीता गुलेरिया ने कहा कि एक व्यक्ति जो रैहन छतर का रहने वाला है वे काफी समय से उनके और उनके पति के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणीयां कर रहा है।
एडमिशन के वक़्त हमारे बीएड कॉलेज के खिलाफ भी काफी कुछ लिख गया है जिससे हमारे कॉलेज तथा हमारी छवि को नुकसान हो रहा है। उन्होनें कहा कि मैंने पुलिस थाना फतेहपुर में शिकायत पत्र दिया है और अगर मेरे द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करूंगी। वहीं एस एच ओ फतेहपुर सुरेश शर्मा का कहना रहा कि शिकायत पत्र मिल चुका है। शिकायत पत्र के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।