Follow Us:

राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर किया नोटबंदी का विरोध

समाचार फर्स्ट |

आज नोटबंदी को पूरा एक साल हो गया है। इस मौके को बीजेपी जश्न के तौर पर तो कांग्रेस विरोध के अंदाज में मना रही है। बीजेपी ने 8 नवंबर को काला धन विरोधी दिवस घोषित किया है और कांग्रेस इस दिन को ब्लैक डे करार दिया है।

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि नोटबंदी एक बहुत बड़ा हादसा है, हम उन लोगों के साथ है जिनकी जिंदगी को प्रधानमंत्री के विचारहीन कदम ने बर्बाद कर दिया।

राहुल ने शायराना अंदाज में "एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है, तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना". ट्वीट कर एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर में बैंक में लगी कतार में एक बुजुर्ग दिखाई दे रहे हैं जिनके आंखों से आंसू बह रहे हैं।

बता दें नोटबंदी के निर्णय को श्राद्ध और पहली बरसी के तौर पर राहुल बुधवार को सूरत का दौरा करेंगे। कांग्रेस आठ नवंबर को 'काला दिवस' के रूप में मना रही है।