Follow Us:

दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मिले राहुल गांधी, सड़क पर ही मजदूरों को हो रही परेशानी को लेकर की बात

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज शाम को प्रवासी मजदूरों से बात की। दिल्ली की सड़कों पर बैठे मजदूरों से राहुल गांधी ने बात की। दक्षिणी दिल्ली के आश्रम में घर जाने के इंतजार में बैठे मजदूरों के साथ बात कर राहुल गांधी ने उनके दर्द बांटे।

इससे पहले शनिवार दोपहर 12 बजे राहुल गांधी ने कोरोना और लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को हो रही परेशानी को लेकर क्षेत्रीय न्यूज चैनलों के पत्रकारों के साथ बात की थी। राहुल गांधी ने मजदूरों को हो रही परेशानी को लेकर सरकार को सुझाव दिया था कि मजदूरों और किसानों को तुरंत पैसा मिलना चाहिए। उनको कर्ज का पैकेज नहीं देना चाहिए। राहुल ने मनरेगा के तहत 200 दिन जॉब्स की गारंटी देने का सुझाव भी सरकार को दिया।

राहुल ने कहा कि सड़क पर चलने वाले लोगों को आज पैसा चाहिए, केवल कर्ज की घोषणा करने से काम नहीं चलेगा और इसके लिए हम सरकार पर दवाब बनाएंगे। उन्होने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार के लोग हमारी बातों को सुनेंगे और उसपर कार्य भी करेंगे। लोकल के लिए वोकल होने के पीएम के नारे में राहुल ने कहा कि लोकल के लिए वोकल तभी होगा जब पेट में भोजन होगा।