Follow Us:

Cleanliness Survey 2020 में हिमाचल का एक भी श़हर नहीं

डेस्क |

Cleanliness Survey 2020 कूड़ा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी कर दी गई है। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सर्वे में हरियाणा के करनाल शहर ने थ्री स्‍टार रेटिंग हासिल की है। यानी सीएम सिटी कूड़ा मुक्‍त शहरों में शामिल हो गया है। हिमाचल प्रदेश का एक भी शहर इस मुक्त की लिस्ट में शामिल नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण साल 2019 में करनाल ने पूरे देश में 24वीं रैंक हासिल की थी। हरियाणा में पहला और उत्‍तर भारत में दूसरा सबसे स्‍वच्‍छ शहर था। स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण में हरियाणा के करनाल की रैंकिंग एक बार 40 के पार थी। इसके बाद से लगातार सुधार हुआ है। करनाल ने इस स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण के टॉप 10 की लिस्‍ट में टॉरगेट रखा गया था। यही नतीजा है कि कचरा मुक्‍त की रेटिग जारी होने पर करनाल ने राष्‍ट्रीय फलक पर अपना नाम दर्ज किया।

शहरों को अलग-अलग पैमाने पर मापा गया था। रोजाना सफाई, सिंगल प्लास्टिक यूज़ पर बैन, नालों की सफाई, वेस्ट मैनेजमेंट आदि को इसमें शामिल किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी मापा गया और कूड़ा मुक्त शहरों की रेटिंग में करनाल को थ्री स्‍टार दिए गए। केंद्र ने 19 मई को अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), राजकोट, सूरत (गुजरात), मैसूर (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश) और नवी मुंबई (महाराष्ट्र) को 5-स्टार  कचरा मुक्त शहर' घोषित किया। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त रेटिंग के परिणामों की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि करनाल, नई दिल्ली, तिरुपति, विजयवाड़ा, चंडीगढ़, भिलाई नगर, अहमदाबाद थ्री स्टार कचरा मुक्त रेटिंग में शामिल हैं। दिल्ली छावनी, वडोदरा, रोहतक वन-स्टार कचरा मुक्त शहर हैं। अलग-अलग स्‍टार रेटिंग के मूल्‍याकंन के लिए 1435 शहरों ने आवेदन किया था। इसके आंकलन के लिए करीब 1.19 करोड़ लोगों से फीडबैक लिया गया था। इसके अलावा 10 लाख से अधिक जियो टैगिंग फोटो, 5175 वेस्‍ट प्रोसेसिंग प्‍लांट से मूल्‍यांकन किया गया। इसके बाद  141 शहरों को स्‍टार रेटिंग के साथ प्रमाणित किया गया।