कांगड़ा में बढ़ते कोरोना के मामलों पर कांगड़ा सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस समय बेशक कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ रही है लेकिन 100 में से 80 प्रतिशत लोग बिना किसी दवाई के ठीक हो रहे हैं। सिर्फ 20 प्रतिशत मामलों में यह पाया गया है कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करके इलाज की आवश्यकता होती है।
उसमें से भी 5 प्रतिशत लोगों को सीरियस और क्रिटिकल इलनेस होती है। अगर कोई कोरोना पॉजिटिव आता है तो ये कोई डैथ वारंट नहीं है। सामान्य तरीके से उनका इलाज हो रहा है और जल्द ही मरीज़ रिकवर हो रहे हैं। ग़ौरतलब है कि आज कांगड़ा जिला में एकसाथ 11 मामले एक्टिव पाए गए हैं।