रेल मंत्रालय ने देश में श्रमिक ट्रेनों के अलावा 100 नई ट्रेंनस नियमित रूप से चलाने का फैसला किया है। नई चलने वाली ट्रेन 1 जून से शुरू होंगी। इसमें हिमाचल प्रदेश के लिए भी एक ट्रेन दिल्ली से ऊना जनशताब्दी को शामिल किया गया है। इस ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन शुरू कर दी गई है । इसकी पुष्टि रेलवे बोर्ड की पीएससी कमेटी के सदस्य हरि ओम भनोट ने की है।
भनोट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर यह एकमात्र ट्रायल है और यह ट्रायल सफल रहा तो अन्य ट्रेन चलाने पर भी केंद्र सरकार निर्णय ले सकती है। वहीं भनोट ने लॉक डाउन के बीच विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों की प्रदेश में वापसी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार जताया है।