Follow Us:

ठियोग: वीरभद्र के करीबी अतुल शर्मा कांग्रेस से निष्कासित

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल कांग्रेस कमेटी ने एक बाद एक कार्रवाई करते हुए ठियोग से कांग्रेस के नेता अतुल शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अतुल शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। उनके पार्टी से निकालने के लिए ठियोग से प्रत्याशी दीपक राठौर ने शिकायत की थी। गौरतलब है कि दीपक ने आरोप लगाया था कि अतुल शर्मा उन्हें हराने की गतिविधि में शामिल हैं और ठियोग से कांग्रेस के हारने की भविष्यवाणी की है।

गौरतलब है कि अतुल शर्मा को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बेहद करीबी माना जाता है। इस बीच अतुल शर्मा ने खुद पर हुई कार्रवाई को अनुचित बताया है और कहा कि उन्होंने ठियोग में कोई भी पार्टी विरोधी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनका पार्टी से निकाला जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

इससे पहले भी शिमला शहरी से अनिता ठाकुर, मनोज कुमार, अशोक सूद और शशि शेखर को भी पार्टी ने बाहर निकाल फेंका है। हालांकि, अतुल शर्मा के वोटिंग से ऐन पहले निकाले जाने पर अटकलें भी लग रही हैं। मीडिया के हवाले से बताया गया है कि अतुल ने अपने खिलाफ षडयंत्र रचे जाने की बात कही है।