Follow Us:

केंद्र सरकार की कर्मचारी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ शिमला में धरना प्रदर्शन

पी. चंद, शिमला |

कनफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स एसोसिएशन नई दिल्ली के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय कर्मचारी एवं समन्वय समिति ने केंद्र सरकार की कर्मचारी ओर मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आज अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया और सोशल डिस्टनसिंग को मेंटेन करते हुए एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। केंद्रीय कर्मचारी सरकार द्वारा कोरोना महामारी में डीए काटने, नई पेंशन स्कीम लागू करने और श्रम कानूनों में बदलाव से खासे गुस्से में है और सरकार से इन निर्णयों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के महासचिव हरीश ने बताया कि केंद्र सरकार कोरोना काल में कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रही है। आज देशभर में केंद्रीय कर्मचारी मौन प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से कर्मचारियों के हित मे फैसले लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार कर्मचारियों का डीए बहाल करे और नई पेंशन योजना को भी बंद कर पुरानी पेंशन को लागू करें।