विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक छावनी बोर्ड योल के करीब 20 हजार लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर शिमला में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, ग्रामीण विकास सचिव आरएन बत्ता और ग्रामीण विकास विभाग निदेशक ललित जैन के साथ बैठक की। बैठक में छावनी एरिया में शामिल लोगों की समस्याओं को रखा। विधायक ने ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर को बताया कि सात वार्डों वाले छावनी बोर्ड योल के 15 सालों से चुनाव नहीं हो पाए हैं। इससे बोर्ड में जनता का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं है। इससे लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों को बिजली और पानी के कनेक्षन लेने में परेशानी हो रही है, जबकि केंद्र और प्रदेश सरकार की मनरेगा, कृषि, बागवानी सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी जनता को नहीं मिल पा रहा है। लोग समय-समय पर माननीय न्यायालय के माध्यम से भी सरकार के पास अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन अभी उनकी समस्या का हल नहीं हो पाया है।
उधर, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर जी ने विधायक विशाल नैहरिया को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही छावनी बोर्ड योल की जनता की समस्याओं के समाधान किया जाएगा। प्रदेश के इतिहास में पहली बार प्रदेश की जयराम सरकार ने छावनी बोर्ड एरिया के विकास के लिए बजट का प्रावधान किया है। इससे प्रदेश के दोनों छावनी बोर्डों में विकास को गति मिलेगी और छावनी बोर्ड के लोगों की समस्याओं का भी समाधान होगा।