Follow Us:

तिरूवनंतपुरम से 35 हिमाचलियों को लेकर पठानकोट पहुंची स्पेशल ट्रेन

मृत्युंजय पूरी |

लॉकडाउन के बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी के प्रयास लगातार जारी है। इस कड़ी में शनिवार को एक और विशेष ट्रेन केरल के तिरूवनंतपुरम से 35 हिमाचलियों की घर वापसी हुई। यह विशेष ट्रेन यात्रियों को लेकर वीरवार को तिरूवनंतपुरम से रवाना हुई थी जो आज सुबह 10 बजे के करीब पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया इस ट्रेन से कांगड़ा ज़िला के 11, हमीरपुर और कुल्लू के पांच-पांच, बिलासपुर और चंबा का एक-एक, मंडी-शिमला के चार- चार, जबकि ऊना और सोलन जिला के 2-2 यात्री पहुंचे।

कांगड़ा ज़िला के यात्रियों को प्रशासन द्वारा मोहटली में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया है, जबकि अन्य जिलों के यात्रियों को उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा, जहां पर प्रशासन द्वारा इनके ठहरने खान-पान की विशेष व्यवस्था की गई है।