Follow Us:

महाराष्ट्र के ठाणे से 580 यात्रियों को लेकर पठानकोट पहुंची विशेष ट्रेन

मृत्युंजय पुरी |

कोरोना महामारी के साए में अपने परिजनों  से दूर रह कर बंद कमरों में जिंदगी जीने को मजबूर और अपनों से मिलने को बेताब लोगों की खुशी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा, जब प्रदेश  सरकार के प्रयासों से आज प्रदेश के 11 जिलों के 580 यात्रियों का अपने-अपने घर पहुंचने का सपना पठानकोट पहुंचते ही साकार हुआ। लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों में फंसे  लोगों को लेकर आज एक और विशेष  ट्रेन  सुबह 5.40 बजे ठाणे ( महाराष्ट्र ) से पठानकोट के चक्की बैंक स्टेशन पर पहुंची। किन्ही कारणों से ट्रेन 5 घण्टे देरी से पठानकोट पहुंची। स्टेशन से बाहर निकलते ही यात्रियों के चेहरों पर न तो सफर की कोई थकान और न ही किसी  बीमारी  का डर दूर-दूर तक नजर आ रहा था।  उनके चेहरों पर अपने गंतव्य की ओर  जाने और अपनों से मिलने  की खुशी की झलक साफ दिख रही थी।
    
 स्टेशन पहुंचने पर एडीएम डॉ एमआर भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार , एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर, डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा, नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर सहित अन्य जिलों से यात्रियों को लेने के लिए तैनात नोडल अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यह ट्रेन शुक्रवार को ठाणे से रवाना हुई थी। पुलिस तथा  प्रशासन द्वारा ट्रेन पहुंचने से पहले यात्रियों को ट्रेन से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए  बाहर लाने के विशेष प्रबंध किए गए थे।
 
गौरतलब है कि इसी सप्ताह चेन्नई तथा हैदराबाद में फंसे 377 हिमाचलियों को लेकर भी दो विशेष ट्रेनें पठानकोट पहुंची थी।  जहां से  उन्हें एचआरटीसी की विशेष बसों के द्वारा उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में भेजा गया था। स्टेशन  पहुंचने पर डॉ अनुराधा शर्मा ने यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की।

 इस ट्रेन से पहुंचे कांगड़ा ज़िला के 245 ,हमीरपुर  के 101, मंडी के 67 ,  ऊना के 47,  बिलासपुर के 34, , चंबा के 26, शिमला के 20,  सोलन के 15 यात्रियों के अतिरिक्त  सिरमौर के 16, जबकि  कुल्लू जिला के 6 तथा किन्नौर के 3 लोगों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।