कांग्रेस और बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किए दोनों उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में खुद के लिए वोट नहीं डाल सकेंगे। वीरभद्र सिंह और प्रेमकुमार धूमल अपने गृह क्षेत्रों की जगह दूसरे चुनाव क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा विधानसभा चुनाव लड़ रहे अन्य सात प्रत्याशी भी अपने लिए मतदान नहीं कर सकेंगे।
यह पहला मौका है कि वीरभद्र सिंह विधानसभा चुनाव दूसरे जिला से लड़ रहे हैं। वीरभद्र इस बार अर्की विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है जबकि वो अपना वोट रामपुर में डालेंगे। बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रेम कुमार धूमल इस बार सुजानपुर से चुनाव मैदान में हैं जबकि इनका गृह क्षेत्र समीरपुर विधानसभा क्षेत्र भोरंज के तहत आता है।
उम्मीदवार जो खुद के लिए नहीं डाल सकेंगे वोट
– शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से अपनी चुनावी पारी शुरू करने जा रहे विक्रमादित्य सिंह भी रामपुर में मतदान करेंगे।
– शिमला ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ठियोग विधानसभा क्षेत्र में वोट डालेंगे।
– इनके अलावा भोंरज से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश कुमारी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करेंगी।
– फतेहपुर से बीजेपी प्रत्याशी कृपाल परमार नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के धनेटा पोलिंग बूथ में मत डालेंगे।
-पालमपुर से बीजेपी प्रत्याशी इंदु गोस्वामी बैजनाथ के घिथौली में वोट डालेंगी।
– देहरा से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र रवि पालमपुर के सुघ्घर पोलिंग बूथ में मत डालेंगे।
-ज्वालामुखी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश धवाला देहरा में मतदान करेंगे।