हिमाचल प्रदेश में कोरोना के प्रभाव से चौथे व्यक्ति की मौत हुई है। ये मौत महिला की है जो कि बड़सर के पहलू गांव की निवासी थी और मुंबई से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित थी। महिला को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रखा गया था जहां से उसे शिमला रेफर किया गया। शिमला में पहुंचते ही महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला लीवर की बीमारी से पीड़ित थी। इससे पहले भी हमीरपुर में एक मौत हुई जिसमें भी व्यक्ति को भोटा से नेरचौक भेजा गया था लेकिन वहां जाते ही मरीज़ ने दम तोड़ दिया था।
वहीं, हमीरपुर जिला में एक और कोरोना के केस आने की पुष्टि हुई है। सुजानपुर के बुहला गांव के 56 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये व्यक्ति 20 तारिख़ को नोएडा से लौटा था जिसे क्वरांटीन में रखा था। इससे पहले सुबह भी जिला में एक मामला कोरोना का आया था जिससे आज जिला में मामलों की संख्या 2 हो गई है। राजधानी शिमला में भी कोरोना के 3 मामले आए है, जबकि कांगड़ा में 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है।