Follow Us:

शिमला जिला में 3 कोरोना पॉजिटिव, तीनों 18 मई को मुंबई से लौटे थे

पी. चंद, शिमला |

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लॉकडाउन के करीब दो माह बाद जिला शिमला में भी कोरोना के एक साथ 3 मामले सामने आए हैं जिससे जिला शिमला में हड़कंप मच गया है। हालांकि तीनों युवक में ज्यादा संक्रमण के लक्षण नहीं है।

तीनों युवक चौपाल के रहने वाले हैं और 18 मई को यह तीनों युवक मुंबई से शिमला लौटे हैं, जिन्हें देहा स्थित क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया था। लेकिन एक सप्ताह बाद लिए गए सैंपल में इनकी शुरुआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनका उपचार पंचायती राज ट्रैनिंग सेंटर मशोबरा कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है । इसलिए पैनीक करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

ममाले की पुष्टि करते हुए शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि इन युवकों में किसी तरह के गंभीर लक्षण नहीं है लेकिन इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि जब यह युवक 18 मई को मुंबई से लौटे थे तब उनमें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं थे। लेकिन एक सप्ताह बाद लिए गए सैंपल में इनकी रिपोर्ट देर रात को पॉजिटिव आई है और युवकों के सभी प्राइमरी कांटेक्ट भी क़वारन्टीन पर रखे गए हैं और सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में रेड ज़ोन से अब तक 397 लोग आए हैं जिनका इंस्टीट्यूशनल क्वारन्टीन किया गया है। डीसी शिमला ने लोगों से पैनिक न होने की अपील की है।