Follow Us:

चंबा में कोरोना के 4 नए मामले, चेन्नई से लौटे 4 युवकों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पी.चंद |

चंबा जिला में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीज चंबा के तीसा के रहने वाले हैं। चोरों युवक अभी हाल ही में ट्रेन के जरिए चेन्नई से वापस लौटे हैं। इनमें से दो लोगों को डाइट सरू और दो लोगों को तीसा स्थित होस्टल में क्वारंटाइन किया गया था। जहां से इनके सैंपल लेकर जांच के लिए टांडा अस्पताल भेजे गए थे। टांडा से सोमवार को आई रिपोर्ट में यह चारों युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना संक्रमित इन मरीजों में गडियोग का 21 वर्षीय युवक, चांजू का 24 वर्षीय, बनातर तीसा का 32 वर्षीय शख्स और तीसा के जसौरगढ़ का 26 वर्षीय युवक शामिल है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी चंबा डा. गुरमीत कटोच के अनुसार चारों लोगों को कोविड केयर सैंटर आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा में शिफ्ट किया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहल रविवार को भी मुंबई से लौटा एक 30 वर्षिय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। युवक सरोल स्थित क्वारंटाइन में था। चंबा में आज 4 नए मामले सामने आने के साथ ही जिला में कोरोना का कुल आंगड़ा 19 पहुंच चुका है, इसमें से 7 एक्टिव केस हैं। वहीं, प्रदेश भर में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 213 हो गया है, इसमें से 142 केस एक्टिव हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।