हिमाचल प्रदेश के जनजातिय विधानसभा क्षेत्र लाहौल-स्पीति में आज मतदाता शून्य डिग्री तापमान में अपना मतदान कर रहें है। लाहौल-स्पीति के विधानसभा क्षेत्रों में 92 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। ये सभी मतदान केंद्र शून्य तापमान की जकड़ में हैं। स्पीति घाटी के हिक्किम स्थित मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है।
ये मतदान केंद्र समुद्रतल से करीब 16 हजार फीट पर मौजूद है। मतदान के लिए पोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई है। घाटी के मौसम ने भी करवट बदल ली है। बुधवार को रोहतांग दर्रा समेत घाटी की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने से शीतलहर बढ़ गई है।
लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में 22983 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करने जा रहे हैं। कुल्लू, मनाली और अन्य जगह रह रहे घाटी के वोटर भी लाहौल पहुंच रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त देवा सिंह नेगी ने कहा कि विस चुनावों के लिए तमाम तैयारियों को पूरा कर दिया है। उन्होंने घाटी के सभी वर्गों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है।