Follow Us:

बिलासपुर: बाजार में घूमता रहा कोरोना संक्रमित HRTC कंडक्टर, प्रशासन ने पूरा शहर किया सील

एस जम्वाल बिलासपुर |

बिलासपुर में एक दिन में 7 मामले आने से जहां पर हड़कंप मच गया है। वहीं, बिलासपुर के बामटा से कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने से फिर से बिलासपुर शहर की दुकानें बंद कर दी गई है। पुलिस की गाड़ी ने ध्वनि प्रसारण करके दुकानों को बंद करवा दिया है। प्रशासन ने पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

बता दें कि यहां बामटा निवासी HRTC का कंडक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित यह कंडक्टर पिछले दिनों बच्चों को लेकर कुल्लू गया हुआ था। वहां से आने के बाद इसे होम क्वारंटाइन किया गया था। टेस्ट करने के बाद इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि यह बाजार में रिश्तेदारों के घर हर जगह घूमता रहा जिस कारण पूरे शहर के साथ-साथ के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, बिलासपुर बाजार को भी बंद कर दिया गया।