Follow Us:

कुल्लू: बिलासपुर से लाहौल भेजे जा रहे HRTC के चालक परिचालक भुंतर में होंगे क्वारंटाइन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश सरकार द्वारा पहली जून से एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने के एलान के बाद एचआरटीसी कर्मचारियों को जनजातीय जिला लाहौल स्पीति भेजा जा रहा है। इसके लिए बिलासपुर से एचआरटीसी के 19 चालक परिचालक और अन्य कर्मचारियों को लाया गया है। लेकिन इन सभी को भुंतर के जनजातीय भवन में क्वारंटाइन पर भेज दिया है और सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल निगेटिव आने के बाद उन्हें लाहौल भेजा जाएगा। बिलासपुर में निगम के एक परिचालक के कोरोनो पॉजिटिव आने के बाद निगम ने ऐतियात के तौर पर यह फैसला लिया है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी केलांग मंगल चंद मनेपा का कहना है कि एचआरटीसी का स्टाफ बिलासपुर से आ रहा था लेकिन बिलासपुर में एक परिचालक के कोरोना पॉजिटव होने के कारण इन कर्मचारियों को कुल्लू जिला के भुंतर स्थित जनजातीय भवन में रखा गया है और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें आगे भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम के अधिकारियों के अनुसार एचआरटीसी के कर्मचारियों में 1 इंस्पैक्टर, 10 चालक, 5 परिचालक, 1 टायर मैंन, 1 फीटर और एक हैल्पर शामिल है।