Follow Us:

सेंट्रल यूनिवर्सिटी भर्ती में हो रहा है घपला, जल्द सार्वजनिक करेंगे दस्तावेज: GS बाली

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश के दिग्गज नेता जीएस बाली ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हो रही भर्तियों पर सवाल उठाए हैं। जीएस बाली ने कहा कि इसका शिलान्यास तो हो गया है लेकिन कोई काम नहीं हुआ। अब जो कैंपस बने हैं उनमें घोटाला जोरों पर जारी है। प्राथमिक तौर में ये बता दें कि जो लोग भर्ती किए जा रहे हैं वे एक ख़ास विचारधारा से जुड़े लोग हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनको लग रहा है है किसी को पता नहीं चल रहा । जबकि ऐसा है नहीं ।

उन्होने कहा कि जो लोग मठाधीश बने हुए उन्हें हम बता देते हैं कि उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी ।  काबिल लोगों को रिजेक्ट करना औऱ अपनों को तरजीह देना कुछ लोगों को महंगा पड़ेगा। नियमों का जो उल्लंघन कर रहे हैं उनकी पोल खोली जाएगी। प्रदेश में शिक्षा एक सोच पर चल रही है वे काफी घातक हो सकती है। समय आने पर कांग्रेस और मैं खुद इसका पुरजोर विरोध करेंगे। महामारी थमने के बाद बकायदा इसके दस्तावेज भी पेश किये जाएंगे।