हिमचाल में जहां लोग युवा बढ़-चढ़ कर मतदान के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं, तो वहीं इस चुनावी पर्व में बुजुर्ग भी पिछे नहीं हैं। बुजुर्गों में मतदान के प्रति खासा जोश देखने को मिल रहा है। सोलन में 102 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने वोट की अहमियत को समझता और मतदान केंद्र पहुंच वोट किया। ये बुजुर्ग महिला दिल्ली से सोलन स्पेशल मतदान के लिए आई हैं।
वहीं कलुण्ड पंचायत की निवासी सीता देवी भी वोट डालने पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र पहुंची। सीता देवी की उम्र करीब 108 साल बाताई जा रही है। सीता देवी मतदान करने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची।
इन चुनावों में गौर करने वाली बात ये है कि इस बार चुनावों को लेकर हर वर्ग के मतदाता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। और जिस तरह से जनता घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्रों में पहुंच रही है, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता को वोट की ताकत का एहसाह हो रहा है।