चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने अपने शानदार डिवाइस 8एस 2020 (Honor 8S 2020) को यूके में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को ऑनर 8एस 2020 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा, 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और एचडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
कंपनी ने ऑनर 8एस 2020 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत GBP 100 (करीब 9 हजार 600 रुपये) रखी है। इस स्मार्टफोन को नेवी ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है।
Honor 8S (2020) की स्पेसिफिकेशन
ऑनर 8एस 2020 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5.71 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,520 पिक्सल है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स को ऑनर 8एस 2020 स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है।
Honor 8S (2020) की बैटरी और कनेक्टिविटी
ऑनर ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, 4जी नेटवर्क, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 3,020 एमएएच की बैटरी मिली है।