हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आज कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से चारों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहरी राज्यों से जुड़ी है। इनमें से एक व्यक्ति लंबागांव जो दिल्ली से 4 जून को लौटा था। दूसरा व्यक्ति 28 मई को दिल्ली से लौटा था जो बैजानाथ का निवासी है। तीसरा महाकाल का निवासी है जो 29 को दिल्ली से लौटा था। चौथा व्यक्ति ज्वालाजी का रहने वाला है जो दिल्ली से लौटा था।
इन सभी को बैजनाथ कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है। कांगड़ा में अभी तक कुल 54 मामले एक्टिव चल रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 203 मामले एक्टिव हो चुके हैं। हालांकि कुछ देर में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने वाली है जिसके बाद एक्टिव आंकड़े की पूरी तरह पु्ष्टि हो पाएगी। वहीं, बिलासपुर में एक व्यक्ति की IGMC में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।