Follow Us:

लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से बनी सिंचाई कुल्ह काफी समय से क्षतिग्रस्त, किसानों की धान रोपाई का काम ठप्प

पी. चंद, शिमला |

कोविड 19 जैसी महामारी से जूझ रहे हालातों के साथ-साथ राजधानी शिमला में नगर पंचायत करसोग के किसानों को भारी समस्याओं के साथ जूझना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर नगर पंचायत करसोग के वार्ड न्यारा के पार्षद बंसी लाल के साथ मिलकर वार्ड के किसानों ने SDM करसोग के द्वारा मुख्यमंत्री तक ज्ञापन सौंपा।

पार्षद बंसी लाल कौंडल ने कहा कि हाल में ही धान रोपाई का कार्य शुरू होने वाला है जिसके लिए पानी की आवश्यकता है। लेकिन जल एवं सिचाई विभाग की लापरवाही की वजह से लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से बनी हुई कुल्ह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और काफी समय से जगह-जगह से टूटी हुई हैं। किसानों ने इस से पहले भी कई बार इसके बारे में प्रशसन को अवगत करवाया है। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है। कोरोनो महामारी के इस दौर में पहले ही किसान बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा कर रहा है और ऐसे समय में अगर फसल भी न उगा पाया तो बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह पानी की कुल्ह अलयाड मंदिर से गांव नाली तक जाती है जिसके बीच मे लगभग 700 बीघा जमीन की सिंचाई होती है और इस सिंचाई कुल्ह से लगभग 5000 के करीब किसान निर्भर है। अगर जल्द से जल्द इस कुल्ह की मरम्मत नहीं हुई तो जो सब्जी या धान नहीं लगाया जाएगा उसका जो घाटा किसानों को होगा उसका मुआवजा किसानों को मिले अन्यथा किसानो को विभाग के प्रति उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।