जिला मंडी की तहसील लड़भडोल के अन्तर्गत गांव खद्दर में स्थित है धरती माता को समर्पित एक मंदिर यह केवल लडभङोल क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में एक मात्र ऐसा मंदिर है जो धरती माता को समर्पित है। यह मंदिर एक सुरम्य पहाड़ी पर स्थित है जिसके दाएं और के पहाड़ों पर माता चतुर्भुजा, माता सुरगणी और माता भभोरी विराजती है तो बाईं तरफ संतान दात्री माता सिमसा के मंदिर का नजारा देखने को मिलता हैं।
लगभग 31 साल पहले खद्दर के सूरज प्रकाश सकलानी को माता ने स्वपन के जरिए द्वारा मंदिर बनाने को कहा और उन्होंने माता का मंदिर बनवाया और इस मंदिर को धरती माता के नाम समर्पित किया मंदिर में तीन कमरों की सराय भी हैं। जहां हवन अनुष्ठान, विवाह आदि शुभकार्य भी किए जाते हैं। साल में एक बार यहां पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है और मंदिर में जाने पर असीम शांति का अनुभव होता है।