Follow Us:

नए आदेशों तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थलः डॉ ऋचा वर्मा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू में अनलॉक 1.0 के दौरान धार्मिक स्थल और रेस्तरां प्रदेश सरकार के नए दिशा-निर्देश जारी होने के बाद ही खोले जाएंगे। जिलाधीश डॉ ऋचा वर्मा ने बताया कि धार्मिक स्थलों औऱ पूजा स्थलों और रेस्तरांओं को कुछ आवश्यक प्रबंधों औऱ सावधानियों के साथ खोलने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार ही धार्मिक स्थलों और रेस्तरांओं को खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसलिए अभी फिलहाल इन्हें आगामी आदेशों तक बंद ही रखा जाएगा।
 
डॉ ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखना, मास्क का प्रयोग, नियमित रूप से हाथ धोना और सेनिटाइजेशन जैसी सावधानियों से ही कोरोना से बचा जा सकता है। जिलाधीश ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे कहीं भी भीड़ इकट्ठी न करें और कोई भी कार्य करते समय आपस में कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें। घर से बाहर निकलते समय मास्क या अन्य फेस कवर का प्रयोग करें।