मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी जिला बिलासपुर में थर्मल स्कैनिंग द्वारा हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के चलते बाहरवीं कक्षा की भूगोल विषय की स्थगित परीक्षा को दोबारा करवाया गया, जिसके लिए पाठशाला में पहले से ही सेनेटाइज कर दिया गया था और साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग का द्वारा परीक्षा करवाने की तैयारी परीक्षा केंद्र में पहले से ही पूरी ली गयी थी।
सबसे बड़ी व्यवस्था जो पाठशाला ने की उसमे विद्यार्थियों और अध्यापकों को थर्मल स्कैनिंग द्वारा परीक्षा भवन में प्रवेश करवाना रही है। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा कहा कि यह व्यवस्था पाठशाला ने अपने अपने स्तर पर की थी ताकि अभिवावकों को अपने भेजे गए बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति कोई कोताही ना रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि पूरे प्रदेश में भराड़ी पाठशाला द्वारा ही यह व्यवस्था अपने स्तर पर की है जिसकी सराहना पूरे क्षेत्र में लोगों ने और बच्चों के अभिवावकों द्वारा की गई है।