हरोली उपमंडल के सलोह गांव में एक महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर सलोह गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित सुनीता कुमारी पत्नी राकेश कुमार ने बताया कि वह रविवार को अपने जेठ जगदीश चंद के घर उसका कुशलक्षेम पूछकर घर लौट रही थी। इसी दौरान जब वह गांव के ही मनजीत सिंह के घर के सामने पहुंची तो मनजीत के बेटे पुष्पक उर्फ मोंटी ने उसका रास्ता रोक लिया। वह महिला से उस रास्ते पर जाने का कारण पूछते हुए उसके साथ गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि यह रास्ता आम नहीं है। महिला के विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया। महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी जेठानी मौके पर पहुंची और उसने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से बचाया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने बताया की पुलिस ने आरोपी पुष्पक उर्फ मोंटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।