Follow Us:

10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, नगरोटा बगवां की तनु ने हासिल किया पहला स्थान

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार प्रदेश में कुल रिजल्ट 68.11 प्रतिशत रहा। पिछले साल 10वीं के परीक्षा परिणाम 60.79 रहे थे लेकिन इस बार परसेंटेज में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही टॉप 10 में कुल 37 छात्र हैं जिनमें 23 युवतियां जबकि 14 युवक है। इस बार 1 लाख 4 हज़ार 323 छात्रों ने 10वीं की परिक्षाएं दी हैं। बोर्ड की साइट पर रिजल्ट को देख सकते हैं।

10वीं के परीक्षा परिणाम में कांगड़ा नगरोटा बगवां की तनु पुत्री तिलक राज निवासी समलौटी नगरोटा ने पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे नंबर हमीरपुर के क्षितिज शर्मा ने बाजी मारी है जो हमीरपुर के लंबलू के रहने वाले हैं। तीसरे स्थान पर 2 युवतियों और 1 युवक ने जगह बनाई है जिनमें 1 युवती कांगड़ा के नगरोटा की ही है जबकि बाकी 2 बिलासपुर के हैं।