जोनल अस्पताल धर्मशाला में एक मरीज की मौत होने का मामला सामने आया है। यह व्यक्ति पालमपुर उपमंडल के खैरा क्षेत्र से संबंध रखता है और पूर्व फौजी बताया जा रहा है। इसे मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल किया था, जहां बुधवार अलसुबह उसकी मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता और एहतियातन उस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवा रहा है।
सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पालमपुर उपमंडल का यह व्यक्ति धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है। एहतियातन इस व्यक्ति का कोरोना सेम्पल लिया गया है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
अब सवाल यह उठता है कि पालमपुर उपमंडल का व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार था तो उसे धर्मशाला अस्पताल ही क्यों रेफर किया गया क्योंकि यहां पर पहले से ही कोरोना संक्रमित गंभीर रोगियों का इलाज किया जा रहा है।