Follow Us:

ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, कभी भी खोले जा सकते हैं पंडोह डैम के गेट, प्रशासन ने लोगों को किया सतर्क

बीरबल शर्मा |

तेज गर्मी के चलते पहाड़ों पर बर्फ पिघलने लगी है और इससे नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। कुल्लू, मंडी के शहरों के अलावा कई कस्बों के किनारे से होकर गुजरते हुए पंजाब तक जाने वाली ब्यास नदी में भी जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसे देखते हुए पंडोह बांध में भी काफी पानी भर गया है जिसके चलते पंडोह डैम के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों और नदी किनारे किसी भी कार्य से जाने वालों को सतर्क कर दिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रवण मांटा ने बताया कि गर्मी के मौसम के दौरान पहाड़ों पर पड़ी बर्फ पिघलने के कारण पंडोह डैम का जलस्तर निरन्तर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने जानकारी दी है कि बढ़ते जल स्तर के कारण पण्डोह डैम के स्पिलवे गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि दरिया के किनारे न जाएं ओर पूरी एहतियात बरतें ताकि किसी भी प्रकार का कोई हादसा न हो। इस बारे में बीबीएमबी प्रबंधन ने भी वाहनों के माध्यम से मुनादी करवाकर लोगों को आगाह किया है।