वीरभद्र की तरफ से दिए गए बयान पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कड़ी टिप्पणी की है। वीरभद्र सिंह ने अपने बयान में कहा था कि बीजेपी का 60 प्लस मिशन मुगेरी लाल के सपने के जैसा है जो कभी पूरा नहीं हो सकता। जिस पर धूमल ने पलटवार करते हुए कहा कि वीरभद्र को अपना सपना सच लगता है और दूसरों का सपना मुंगेरी लाल के सपने के जैसा लगता है।
धूमल ने कहा कि 18 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने पर वीरभद्र को पता चल जाएगा कि मुंगेरी लाल के सपने कौन देख रहा था। इसी के साथ धूमल ने हमीरपुर के गांधी चौक पर महात्मा गांधी की मूर्ति से हुई छेड़छाड़ की घटना की निंदा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।