हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिमाचल चुनावों में ईवीएम के साथ टेम्परिंग की गई है। कांग्रेस नेता हुड्डा ने आरोप लगाया है कि ईवीएम मशीन से चुनाव फूलप्रूफ नहीं हुए।
वहीं हुड्डा ने प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए प्रदूषण कम करने के लिए उपाय करने चाहिए।
इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश किसानों के मुद्दे पर सरकार घेरते हुए कहा कि जिस तहत बीजेपी ने महाराष्ट्र में किसानों के कर्ज माफ किए हैं। उसी तरह हरियाणा सरकार को किसानों के कर्ज माफ करने के उपाय करने चाहिए।