जिला कांगड़ा में पालमपुर के शाश्वत सूद ने भारतीय नोसैना में बतौर सब-लेफ्टिनेंट नियुक्त होकर हिमाचल के साथ -साथ अपने गांव, शहर और माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने डीएवी पालमपुर से मैट्रिक और चंडीगढ़ में ऐलेन इंस्टीच्यूट से प्लस टू की पढ़ाई के बाद जुलाई 2016 में एनडीए में सिलेक्ट हुए।
महाराष्ट्र के पुणे खड़कवासला और केरल में चार साल तक ट्रेनिंग के बाद शनिवार को केरल में हुई साधारण पासिंग परेड में शाश्वत को भारतीय नौसेना में बतौर सब-लेफ्टिनेंट नियुक्ति किया गया, जो पहली भारतीय नोसैना के मुख्यालय कोच्चि केरल में अपनी प्रथम सेवाएं देंगे।
गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण शाश्वत के माता-पिता और रिश्तेदार पासिंग परेड में शामिल नहीं हो पाए। शाश्वत सूद के पिता इंजीनियर अशोक सूद कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से बतौर अधिशाषी इंजीनियर रिटायरड हुए हैं और माता नीलम सूद पंजाब नेशनल बैंक पालमपुर में अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं। शाश्वत की दो बहनें इंजीनियरिंग करके कंपनियों में सेवाएं दे रही हैं।