जिला ऊना में सोमवार को करणी सेना हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष पीयूष चंदेल के नेतृत्व में हिमाचल सरकार के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ थानकला विश्राम ग्रह में चर्चा। इसके दौरान पशुओं पर हो रहे अत्याचार और गौ माता के संगरक्षण कि मांग उठाई। ग़ौरतलब है कि करणी सेना हिमाचल प्रदेश में पहला ऐसा संगठन है जिसने प्रदेश भर के प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष बिलासपुर ज़िले में हुए गौ माता पर अत्याचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी।
उन्होंने ये मांग उठाई है कि सरकार इन अत्याचार करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानून लाए ताकि कोई ऐसा करने से पहले दस बार सोचे। करणी सेना ने मांग की है उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार की तर्ज़ पर सख़्त क़ानून लाया जाए जिसमें पांच लाख का जुर्माना और दस साल की सजा तय हो।
उन्होंने इस मामले में कड़ा रुख़ अपनाते हुए कहा है की अगर सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेगी तो आने वाले समय में करणी सेना सरकार के ख़िलाफ़ उग्र प्रदर्शन करेगी करणी सेना तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक सरकार एक कड़ा क़ानून लागू नहीं करती।