कांगड़ा जिला में आज कोरोना संक्रमित 7 मरीज ठीक हुए हैं। यह सभी मरीज कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में भर्ती थे। आज ठीक हुए लोगों में मझग्रां नूरपुर को 34 वर्षीय व्यक्ति, 31 साल की महिला और उसके 2 साल के बेटे ने भी कोरोना से जंग जीती है। इसके अलावा नूरपुर की 49 साल की महिला, खुंडियां का 27 साल का युवक, संदू शाहपुर का 51 साल का व्यक्ति और उसका 17 साल का बेटा भी स्वस्थ हुआ है। बता दें कि कांगड़ा में अब तक कोरोना संक्रमित 87 लोग ठीक हो चुके हैं।
वहीं, उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि सोमवार को देहरा उपमंडल के कोहाला क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया हैं। कोविड पॉजिटिव नागरिक दिल्ली से वापस आया है। वर्तमान में वह संस्थागत क्वांरटीन निरकांरी भवन देहरा में था इन्हें कोविड केयर सेंटर बैजनाथ के लिए शिफ्ट किया जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश भर में शाम 5 बजे तक कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 547 पहुंच चुका है। इसमें से एक्टिव केस 197 हैं जबकि 331 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं जो अब स्वस्थ हैं जबकि प्रदेश में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। और 11 लोग इलाज करवाने के लिए प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।
यहां देखें जिलाबार डिटेल-