Follow Us:

मंडी: आवारा बैल के हमले से बुजुर्ग महिला घायल, पहले भी 3 लोगों पर कर चुका है हमला

पी.चंद |

लडभड़ोल की लांगणा पंचायत के अंदर घूम रहे आवारा मवेशियों की समस्या से क्षेत्र के लोग बहुत परेशान हैं । यह आवारा मवेशी लोगों की फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं लेकिन साथ में कई लोगों को भी घायल कर चुके हैं । खुले में घूम रहे आवारा मवेशियों के बीच एक आवारा बैल अब तक लगभग चार व्यक्तियों को अपने हमले का शिकार कर चुका है ।

ताजा मामले में पंचायत के खलारडू गांव में सवेरे अपने दैनिक कार्यो को निपटाने जा रही 66 वर्षीय वृद्ध महिला चंद्ररेखा पत्नी भगत राम के ऊपर एक आवारा बैल ने हमला करके उसे बुरी तरह से एक घायल कर दिया जिसके कारण उनके सिर में चार टांके लगाने पड़े तथा शरीर में काफी गुमचोटें भी आई। बैल के हमले से घायल महिला को उसके परिजन उसे पी एच सी लांगणा में ले आए जहां से उसे जोगिंदर नगर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

वहीं, पूर्व बीडीसी सदस्य उमेद सिंह कटवाल , पूर्व उपप्रधान कालीदास पालसरा और जोगिंदर नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राकेश धरवाल ने मार्च महीने में उप मंडलाधिकारी जोगिंदर नगर को ज्ञापन दिया था कि लोगों के ऊपर हमला करने वाले इस बैल की समस्या से निजात दिलाई जाए । लेकिन आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और अब एक और वृद्ध महिला उसके हमले का शिकार हो गई ।  युवा विकास मंच लांगणा के सदस्यों व अन्य लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा मवेशियों को या तो गौ सदनों में भेज दिया जाये या फिर इनके लिए गौ सेवा केंद्रों का निर्माण करके इनका उचित प्रबंध किया जाए ।